चम्पावत (नेटवर्क 10 संवाददाता)। चम्पावत-टनकपुर हाईवे एक हफ्ते बाद भी नहीं खुल पाया है। ऐसे में अब यहां जरूरी सामान की आपूर्ति हल्द्वानी देवीधूरा मार्ग से की जा रही है। आपको बता दें कि चंपावत टनकपुर हाईवे स्वाला के पास मलबा आने से बंद पड़ा है।
लगातार सात दिन से एनएच बंद होने के कारण पैदा हुए जरूरी चीजों के संकट को देखते हुए अब पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति हल्द्वानी-देवीधुरा मार्ग से शुरू कर दी गई है। सब्जी आदि अन्य जरूरी सामान लेकर आने वाले वाहन भी हल्द्वानी देवीधुरा मार्ग से ही आ रहे हैं, जिससे सब्जियों के दाम महंगे हो गए हैं।
जानकारी दी गई है कि हाईवे आज शाम तक संभवतया खुल सकेगा। सड़क से मलबा लगातार हटाया जा रहा है लेकिन बारिश की वजह से रह रहकर मलबा फिर गिर रहा है। सड़क के 200 मीटर के हिस्से में आए 80 फीसदी मलबे को साफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वाला के पास अभी भी उपर से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। जिसके कारण बीच-बीच में काम बंद करना पड़ रहा है।
पिछले सोमवार की सुबह स्वाला के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने और सड़क पर मलबे के साथ पेड़ और बड़े-बड़े बोल्डर आने से एनएच बंद हो गया था। तब से अब तक मलबा नहीं हट पाया है।