हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की पांच और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह पिछले तीन दिनों में यहां 12 छात्राएं कोरोना से संक्रमित मिल चुकी हैं। कॉलेज के हॉस्टल से छात्राओं के बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि एमबीबीएस स्टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है।ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को यहां मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जांच बढ़ाई गई और तीन दिनों से लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी ने बताया कि बुधवार को 20 छात्राओं के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे। गुरुवार को पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। पांच छात्राओं को एसटीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। डा. जोशी ने बताया कि छात्रावास में 125 छात्राएं रह रही हैं। सभी की कोरोना जांच कराई जा रही है। स्टूडेंट्स के हॉस्टल परिसर बाहर जाने पर प्रतिबंधित लगा दिया है।