देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। देहरादून की जो महिला दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी अब उसका बेटा भी कोरोना संक्रमित निकला है। बताया गया है कि युवक कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ गरुग्राम से देहरादून पहुंचा था। इससे पहले गुरुवार को दस साल की एक बच्ची समेत छह और कोरोना पॉजिटिव मिले थे। देहरादून और ऊधमसिंहनगर जिले में सामने आए ये सभी प्रवासी हैं। यह लोग दिल्ली और मुंबई से देहरादून लौटे थे। पिछले सात दिन में अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79 पहुंच गई है। आपको बता दें कि अब तक कुल 51 लोगों का इलाज हो चुका है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि गुरुवार को 366 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 360 की रिपोर्ट नेगेटिव और छह केस पॉजिटिव हैं। इनमें देहरादून में मसूरी निवासी 36 वर्षीय महिला बच्चों के साथ रिश्तेदारी में दिल्ली गई हुई थी। इसी तरह, खटीक मोहल्ला सीमेंट रोड निवासी 45 वर्षीय मीट विक्रेता 20 मार्च को किसी कार्य से दिल्ली गया था। लॉकडाउन होने के चलते वह वहीं रिश्तेदारी में रुक गए। 12 मई को वह टैक्सी से देहरादून पहुंचे थे।
दूसरी तरफ सुंदरवाला निवासी 36 वर्षीय युवक जो कि मुंबई में नौकरी करता है। वह भी 12 तारीख को ही देहरादून पहुंचा था। उसी दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशारोड़ी चेक पोस्ट पर तीनों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे थे। तीनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर गुरुवार को मसूरी निवासी महिला, बच्चों सहित परिवार के तीन सदस्य, डीएल रोड निवासी मीट विक्रेता और उनकी पत्नी व दो बच्चों और सुंदरवाला, रायपुर निवासी युवक और उनके माता-पिता को राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दिल्ली व मुम्बई आइसीडीएस को भी सूचना भेज दी गई है
ऊधमसिंहनगर जिले में भी तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें रुद्रपुर खेड़ा निवासी सात लोग किराए पर इनोवा लेकर 12 मई को दिल्ली से चले। कार चालक ने इन्हें रामपुर में छोड़ दिया। यहां से ये लोग पैदल ही स्वार पहुंचे और फिर पिकअप वाहन से रामपुर-रुद्रपुर सीमा पहुंचे। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से इन्हें जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया था। इन सात लोगों में दस साल की एक बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऊधमसिंहनगर के ग्राम छिनकी और नदन्ना के चार लोग अंधेरी, महाराष्ट्र से अपनी कार से 12 मई को वापस लौटे थे। इन सभी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेट किया गया था। जिनमें दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बाकी दो की रिपोर्ट नेगेटिव है।