नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आए दिन होने वाली पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी, मानसिक, आर्थिक, एवं व्यक्तिगत समस्याओं के निदान हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी ने जिले में पुलिस कर्मचारियों के लिये ऑपरेशन ’’भल छॉ’ ? शुरू किया जायेगा। इसे पूरे जिले में शुरू किया जाएगा।
क्या है ऑपरेशन ’’भल छॉ’ ?
ऑपरेशन ’’भल छॉ’ ? के तहत थाना स्तर पर Buddy सिस्टम बनाया जाएगा, जिसमें जनपद स्तर पर एक कमेटी बनाई जा रही है।जनपद स्तर पर गठित समिति के द्वारा कर्मचारियों की पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी, मानसिक, आर्थिक, एवं व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में काउंसलिंग के माध्यम से बातचीत कर उसका निदान किया जायेगा। कमेटी पुलिस कर्मचारियों के परिवारों के साथ समंन्वय स्थापित कर पारिवारिक समस्याओं के बारें में जानकारी प्राप्त कर उनका निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास करेगी, ताकि पुलिस कर्मचारी कठिन परिस्थितियों व मानसिक तनाव के दौरान अपने आप को अकेला महसूस ना कर पाए।
गौरतलब है कि इसी माह पुलिस ने अपने दो जवानों को मानसिक तनाव के चलते खो दिया व 2 अन्य ने आत्महत्या का प्रयास किया, हालांकि उन्हें समय पर बचा लिया गया। इसी परेशानी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी ने
ऑपरेशन *भल छाँ* चलाने का फैसला किया है , जो कि नेक व सराहनीय पहल है।