हरिद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। हरिद्वार में दो दिन से बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार बीजेपी उत्तराखंड के तमाम नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने के मंत्र दे रहे हैं। रविवार को नड्डा ने तमाम नेताओं के साथ एक होटल में बैठक की और उन्हें चुनाव की रणनीति के बारे में समझाया।
नड्डा ने तमाम नेताओं को नसीहत दी कि राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किस तरह से आपस में और जनता से तालमेल बनाना है। बैठक में चुनाव की दृष्टि से आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। इस क्रम में अगले माह से सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू की जाएगी।
हरिद्वार के होटल में कोर ग्रुप की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर ही विशेष रूप से मंत्रणा हुई। बैठक में नड्डा ने संगठन और सरकार की तैयारियों का ब्योरा लिया। साथ ही चुनाव में पिछली बार से और बेहतर प्रदर्शन के मद्देनजर क्या-क्या किया जा सकता है, इस बारे में भी सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त माहौल है। इसे बनाए रखना, सरकार और संगठन दोनों की ही जिम्मेदारी है।
नड्डा ने कहा कि संगठन ही सरकार बनाता है। दोनों का आचार, विचार व व्यवहार एक जैसा होता है तो पार्टी का प्रदर्शन और अधिक बेहतर होता चला जाता है। इस लिहाज से जरूरी है कि संगठन और सरकार दोनों ही बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें। यदि कहीं कोई कमी दिखती है तो उसे मिल-बैठकर दूर किया जाए। उन्होंने यह भी नसीहत दी कि बेवजह की बयानबाजी न हो। इसका खास ध्यान रखा जाए।