अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास से अगवा किए गए भारतीयों समेत सभी 150 लोग सुरक्षित बताएं जा रहे हैं. अफगानी मीडिया के मुताबिक तालिबानी इन लोगों के पासपोर्ट की जांच कर रहे हैं. तालिबानी अपहरणकर्ताओं ने उनसे कहा था कि सभी लोगों को काबुल एयरपोर्ट पर फिर से ले जाया जाएगा. अब ये सभी लोग काबुल एयरपोर्ट के पास एक गैराज में मौजूद हैं. अपहरण किए गए ज्यादातर लोग भारतीय हैं लेकिन उनके साथ अफगान नागरिक और अफगानिस्तान में रहने वाले सिख भी शामिल हैं.हालांकि अभी सरकार की ओर से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है.
दूसरी तरफ तालिबान ने अफगान मीडिया से बातचीत में भारतीयों के अपहरण की खबर का खंडन किया है. इन सभी लोगों का आज सुबह काबुल स्थित हामिद करजई एयरपोर्ट के पास से अपहरण किया गया था.
बता दें कि इस तरह के मामले ऐसे समय पर सामने आ रहे हैं जब अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से स्थितियां लगातार खराब हो रही हैं. अफगानिस्तान में कई भारतीय भी फंसे हुए हैं. भारत सरकार काबुल से अपने लोगों को निकालने के अभियान में लगातार जुटी हुई है.