अफगान संकट के बाद तेजी से घटने लगी है बाइडन की लोकप्रियता

वाशिंगटन (एजेंसियां)। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के तेजी से होते कब्जे के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन की लोकप्रियता तेजी से घटने लगी है। दरअसल अफगानिस्तान समस्या को ठीक से न संभाल पाने से अमेरिकी जनता अपने राष्ट्रपति से नाराज है। इस वजह से पहली बार जो बाइडन की लोकप्रियता का ग्राफ पचास फीसद से नीचे आया है। तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होने के बाद विभिन्न सर्वेक्षणों में बाइडन की लोकप्रियता में अगस्त माह के कुछ दिनों में ही जबरदस्त गिरावट आ गई। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने से भी उनसे नाराज होने वालों की संख्या बढ़ी है।

रायटर्स-इप्सोस पोल के अनुसार बाइडन की लोकप्रियता 13 अगस्त को 53 फीसद थी, जो 18 अगस्त को गिरकर 46 फीसद हो गई। छह दिनों में सात फीसद अमेरिकी उनको नापसंद करने वाली सूची में बढ़ गए।

इसी प्रकार रीयल क्लीयर पोलिटिक्स के सर्वे में उनकी लोकप्रियता 49.2 फीसद बताई है। उन्हें नापसंद करने वाले 47.2 फीसद रहे। इस सर्वेक्षण में भी उनकी लोकप्रियता पचास फीसद से नीचे रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *