चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। Chardham Yatra 2022 कांग्रेस ने अब चारधाम यात्रा को लेकर जंग शुरू कर दी है। इसको लेकर कांग्रेस स्थानीय लोगों को अपने साथ जोड़ रही है। आज यानि शुक्रवार को स्थानीय लोगों की बदरीनाथ धाम यात्रा शुरू करने को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बदरीनाथ धाम कूच किया।
धाम कूच करने वालों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कूच करने वालों ने पांडुकेश्वर में बेरिकैडिंग के पास जमकर नारेबाजी की और पुलिस से भिड़ गए। हालांकि पुलिस ने यहां उनको रोक लिया। यहां करीब 200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
दरअसल, पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ता बदरीनाथ जा रहे थे। पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति पूर्व में ही जिला प्रशासन से ली गई थी, लेकिन पांडुकेश्वर से आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। संपूर्ण देश में तीर्थाटन, पर्यटन आवाजाही के लिए खोल दिए गए हैं। पर्यटक हेमकुंड साहिब जा रहे हैं, लेकिन चारधाम यात्रा अभी भी बंद है। इससे स्थानीय नागरिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।