हरिद्वार(नेटवर्क 10 संवाददाता)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने मांग की है कि तालिबान का समर्थन करने वाले भारत में रहने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में रहकर तालिबानियों का समर्थन करने को बख्शा नहीं जाना चाहिए। महंत नरेंद्र गिरि ने तालिबान का समर्थन करने वालों को देश का गद्दार बताया। साथ ही उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें तत्काल जेल में डाल देने की बात कही। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को तालिबान के साथ चले जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने शायर मुन्नवर राणा को भी आड़े हाथ लिया।
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि किस देश को मान्यता देनी है और उसे किस देश के साथ कैसे संबंध रखने हैं, यह काम भारत सरकार का है। न कि मुस्लिम धर्मगुरुओं का। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार अफगानिस्तान के हालातों पर नजर बनाए हुए है और अपना काम भी कर रही है।
उन्होंने ये भी कहा कि देश में कुछ ऐसे भी मुस्लिम धर्मगुरु हैं, जो अपना काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि आतंकवादियों का समर्थन और उन्हें पनाह दे रहे हैं।