हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के लिए पूरा शासन प्रशासन कोशिशें कर रहा है। इस कड़ी में नैनीताल पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने उत्तराखंड शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में अफगानिस्तान में कार्यरत उत्तराखंड राज्य के नागरिकों की सहायता के लिए फोन नम्बर जारी किया है। जिसमें आपातकालीन नंबर 112 व विदेशी पंजीकरण अधिकारी कार्यालय नैनीताल के टेलीफोन नंबर 05942- 237515, 231950 जारी किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इन नंबरों पर वह लोग फोन कर सकते हैं, जिनके स्वजन अथवा परिचित अफगानिस्तान में मौजूद हैं। उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट नंबर इत्यादि उपलब्ध करवा सकते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके संबंधित व्यक्ति का नाम पता व पासपोर्ट नंबर नोट कराया जा सकता है। जिसके आधार पर सरकार मदद मुहैया कराएगी।