बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जागेश्वर धाम में कराया हवन- पूजन

अल्मोड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली बार जागेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम में स्वजनों के साथ हवन कराने पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बीते वर्ष सावन में वर्चुअल यज्ञ कराया था। हवन के लिए वह गुरुवार को सपत्निक बाबा जागनाथ की नगरी में पहुंचे। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंडी लोक संस्कृति व परंपरा से जुड़े पिछौड़ा धारण कर पारंपरिक अंदाज में उनका तिलक कर स्वागत किया गया। बाद में महामृत्युंजय मंदिर के पुजारी पं. लक्ष्मीदत्त भट्ट ने रुद्राभिषेक एवं हवन कराया। देवाधिदेव का विशेष पूजन व अनुष्ठान कराने के बाद नड्डा करीब तीन किमी दूर आरतोला पहुंचे। जहां अल्प विश्राम कर देहरादून रवाना हो गए।
मुख्य पुजारी ने भेंट की रुद्राक्ष की मालाएं
जागेश्वर मंदिर समूह के मुख्य पुजारी पंडित हेमंत भट्ट ‘कैलाश’ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा व उनके स्वजनों को रुद्राक्ष की मालाएं भेंट की। मुख्य पुजारी पं. हेमंत के साथ ही पं. गोपालदत्त भट्ट ने मंदिर की धार्मिक मान्यता, आध्यात्मिक शक्ति एवं ऐतिहासिक महत्ता बताई। मंदिर प्रबंधन समिति प्रबंधक भगववान भट्ट, उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल व पुरोहितों ने भी नड्डा का अभिनंदन किया।
बोले- नड्डा अध्यात्म से हटकर कोई बात नहीं
भाजपा के शीर्ष नेता जेपी नड्डा ने कहा कि जागेश्वरधाम के प्रति उनकी अगाध आस्था है। बीते वर्ष अनुष्ठान कराने के बाद उन्हें अध्यात्म की अनुभूति हुई। आत्मिक शांति मिली। इसी वजह से अब हवन कराने वह स्वजनों के साथ बाबा जागनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के साथ विश्वशांति की कामना भी की। प्रांगण में आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप व अन्य मुद्दों पर मीडिया के सवालों पर नड्डा ने कहा वह धार्मिक दौरे पर आए हैं। अध्यात्म से हटकर कोई बात नहीं करेंगे।
गुरुड़ाबाज में उतरा हेलीकॉप्टर
इससे पूर्व प्रात: जेपी नड्डा का हेलीकॉप्टर जागेश्वरधाम से करीब पांच किमी दूर गुरुड़ाबाज के हेलीपैड पर उतरा। यहां से सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका काफिला जागेश्वरधाम पहुंचा। उनकी अगवानी को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सांसद अजय टम्टा, विधायक द्वाराहाट महेश नेगी, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, सुभाष पांडे, मोहन सिंह मेहरा, रमेश बहुगुणा, गौरव पांडे, प्रकाश भट्ट, भगवान भट्ट, गोपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *