रुद्रपुर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत चीनी मिल परिसर स्थित एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन ने पौधरोपण और रक्तदान शिविर लगाया। इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एनडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही देश और जनता की सेवा में किए जा रहे योगदान की सराहना की। शुक्रवार को चीनी मिल परिसर स्थित एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के परिसर में शिक्षा मंत्री पांडे और 15 बटालियन के सेनानी सुदेश कुमार दराल ने पौधरोपण किया। साथ ही में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में 15वीं बटालियन के सेनानी दराल समेत 53 लोगों ने रक्तदान किया। इससे पूर्व दराल ने कहा पौधरोपण के साथ ही रक्तदान के माध्यम से सैनिकों द्वारा देश सेवा की मिसाल कायम की है। शिक्षा मंत्री पांडे ने देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए एनडीआरएफ के कार्यों की सराहना की। कहा अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए एनडीआरएफ द्वारा रक्तदान शिविर के साथ-साथ पौधरोपण अभियान में सहभागिता प्रदान करके देश की सच्ची सेवा की है। उन्होंने कहा एनडीआरएफ ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर दूसरों के जीवन को बचाने का कार्य किया है। कहा कोविड-19 के दौरान रिश्तों में दरारें दिखाई दी। अपनों ने अपनों का साथ छोड़ दिया। लेकिन सैनिकों ने आगे बढक़र मदद का जज्बा बरकरार रखा। उन्होंने कहा सैनिकों ने अपना खून तो दान किया ही, प्रकृति की रक्षा के लिए पौधरोपण किया। कार्यक्रम के अंत में दराल ने शिक्षा मंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां सहायक सेनानी अभियंता मनोज जोशी, नारायण हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप अदलखा, डॉ. सोनू विश्वास, प्रशांत चौहान, राजकुमार मिगलानी, नरेश शाह, राजेश गुंबर मिन्नी, बटालियन के उप सेनानी रोहताश मिश्रा, राजू दास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार चौधरी, निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे, भूपेंद्र कोटनाला, सुशील कुमार आदि रहे।