हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। हल्द्वानी में एक कार से 21 करोड़ 40 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। ये रुपये किसके हैं और रकम किस मक़सद से कहा ले जाई जा रही थी इसका खुलासा नही हो पाया है।
जिस कार से नगदी बरामद हुई है उसमें 2 लोग सवार थे। पुलिस ने जब गाड़ी की चेकिंग की तो कार में रकम मिली। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछा तो वे इस बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए।
बताया गया है कि दो ओ युवक दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस दो ओ से गहन पूछताछ कर रही जी और रकम किसकी है इसका पता लगाने में जुटी है।
एसओजी इंचार्ज अबुल कलाम ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी की करोड़ों की नकदी गाड़ी से ले जाई जा रही है, जिसके बाद टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और उसे ये कामयाबी हासिल हुई अब टीम पकड़ी गई रकम की जांच में जुट गई है कि इतनी बड़ी रकम आखिर कहां और क्यो ले जाई जा रही थी।