देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कु। उन्होंने इसमी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रेस से साझा की ताकि ये जान जान तक पंहुच सकें।
मुख्य सचिव ने जो जानकारियां दी वो निम्न हैं।
-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद पहुंची 75
-ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 50
-अस्पतालों में एक्टिव कोरोना संक्रमित केस 24
-रिकवरी का परसेंटेज 66 से अधिक
-पुरुषों की संख्या टेस्टिंग में 70 फीसदी।
-महिलाओं की संख्या 30 फीसदी
-हल्द्वानी में टेस्टिंग-4500
-एम्स-1200
-श्रीनगर में 33
-9810 आइसोलेशन बेड सरकार के पास मौजूद
– लौटने के लिए सरकारी पोर्टल पर 2 लाख 7 हजार से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन।
-70हजार लोग अब तक उत्तराखंड में पंहुच चुके हैं।
-दूसरे राज्य में जाने वाले लोगों की संख्या-14000
-अंतर्जनपदीय आवागमन में 60हजार से अधिक लोग शामिल
-12 हजार500 से अधिक मनरेगा के कार्य हुए शुरू।
-3000 मनरेगा के नए कार्ड लॉक डाउन की अवधि में बनाए गए।
-5000 उद्योगों को संचालित करने की राज्य सरकार द्वारा अनुमति प्रदान की गई।-cs
-33.60 मिलियन यूनिट बिजली की 18मार्च 2020 तक खपत थी।
-अब 28 मिलियन यूनिट की खपत शुरू हुई।
-वैलनेस टूरिज्म को लेकर सरकार संजीदा-cs