उजपा केंद्रीय अध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

नई टिहरी। उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने टिहरी विधानसभा के जाखणीधार क्षेत्र का भ्रमण कर सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की। उजपा केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै ने जाखणीधार के गेंवली देवल, अंदेठी, रतोली गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों और युवाओं की समस्याओं सुनीं। पूर्व काबीना मंत्री ने कहा भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि केवल सोशल मीडिया पर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं, धरातल पर पांच वर्षों में कोई कार्य नहीं किया है। कहा क्षेत्र के युवाओं ने उनके समक्ष बेरोजगारी की समस्या रखी, तो वहीं महिला दुग्ध काश्तकारों ने आंचल दुग्ध संघ द्वारा लंबे समय से दूध का भुगतान न किये जाने की बात कही। बताया ग्रामीणों ने उनको क्षेत्र की कई अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया। महावीर प्रसाद भट्ट, संजय सेमवाल, सत्य प्रसाद भट्ट, ओम प्रकाश, रामलाल सेमवाल, राजकुमार, बलवीर सिंह, चैन सिंह, शिव सिंह, प्रताप सिंह, शिव सिंह, भाग सिंह, साब सिंह, कमल सिंह, मायाराम भट्ट, जोत सिंह भंडारी, शांति प्रसाद चमोली, सोहन लाल भट्ट, बलबीर भंडारी, गोविंद नेगी, मतेश्वर प्रसाद भट्ट, दयाल रावत, वीर सिंह भंडारी सहित कई लोगों ने उजपा की सदस्ता भी ग्रहण की। मौके पर उजपा जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी,महिला जिलाध्यक्ष रागिनी भट्ट, धर्म सिंह गुनसोला, रामचंद्र, प्रेम सिंह रावत, शीशपाल पंवार, जयवीर पंवार, यशपाल पंवार, वीर सिंह पंवार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *