सीएम बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचने पर धामी का भव्य स्वागत

ऊधमसिंह नगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे तो उनका जनता ने भव्य स्वागत किया। इस बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात किए गए थे। सैकड़ोें की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर सीएम धामी के स्वागत में नारेबाजी की।

सीएम धामी आज देहरादून से हेलीकॉप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पर सुबह करीब 10 बजे लैंड किया। जहां पर पहले से ही मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा,किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल आदि ने सीएम का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद कार में काफिले के साथ नैनीताल हाईवे होते हुए गांधी पार्क पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचे। जहां जनता व कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

सीएम धामी आज यहां अपराह्न दो बजे कलक्ट्रेट में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम चार बजे के बाद पन्त विवि स्थित गांधी हाल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

बैठक के बाद रात करीब सात बजे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल की समस्याएं सुनेंगे। अभिवादन रैली में जिला प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, रुद्रपुर विधायक राजेश शुक्ला, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व सांसद बलराज पासी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *