देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। देहरादून के लिए ऐसी खबर है जो चिंता में डालने वाली है। ये खबर प्रवासियों से जुड़ी हुई है। दरअसल इन दिनों प्रवासियों का प्रदेश में लौटने का सिलसिला जारी है। ऐसे में देहरादून में आने वाले प्रवासियों की ज्यादातर संख्या उनकी है जो कोरोना ग्रसित इलाकों से आ रहे हैं। ऐसे प्रवासियों की संख्या 64 फीसदी बताई गई है।
64 फीसदी प्रवासी ऐसे प्रदेशों से देहरादून आ रहे हैं जहां कोरोना का संक्रमण ज्यादा है। दरअसल जिन प्रवासियों ने दून आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है ये उनकी संख्या है। बताया गया है कि अगले कुछ दिनों में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 25 हजार से अधिक लोग वापस देहरादून लौटेंगे। इनमें 64 फीसद लोग ऐसे राज्यों से आ रहे हैं, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे अधिक है।
जिन राज्यों से ये प्रवासी लौटने वाले हैं वहां अब तक संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। सबसे अधिक लोग उत्तर प्रदेश और इसके बाद दिल्ली से देहरादून आएंगे। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र से भी 1900 से अधिक लोग देहरादून आ रहे हैं।
आपको बता दें कि देहरादून में जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाले लोगों को लेकर सबसे अधिक सतर्क है। इसलिए वापस लौट रहे लोगों को संबंधित राज्य के हिसाब से अधिक संवेदनशील, मध्यम संवेदनशील व संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि अगर बाहर से आ रहे लोग होम क्वारंटाइन का समुचित पालन करेंगे तो किसी भी चुनौती से आसानी से निपटा जा सकता है।
देहरादून आ रहे 20 लोग ऐसे प्रदेशों से भी हैं, जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है। इनमें सिक्किम से 11 और नगालैंड से नौ लोग शामिल हैं। 22 हजार से अधिक ऐसे लोग भी हैं, जो दून से दूसरे राज्यों में जाएंगे। इनमें सर्वाधिक 12 हजार से अधिक लोग बिहार के हैं। दूसरे नंबर पर पांच हजार से अधिक लोग उत्तर प्रदेश जाएंगे।