देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में लोगों में कोरोना को लेकर टेंशन बढ़ गयी है। जैसे जैसे प्रवासियों के लौटने का सिलसिला बढ़ रहा है, लोगों के माथे पर लकीरें भी उसी के साथ बढ़ती जा रही हैं।
ज्यों ज्यों उत्तराखंड में प्रवासी लौट रहे हैं त्यों त्यों करोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। ग्रीन जोन में भी कोरोना घुस रहा है। उत्तरकाशी और अल्मोड़ा जिले इसके उदाहरण हैं। उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक गुजरात के सूरत से लौट था जबकि अल्मोड़ा के जिस युवक में कोरोना संक्रमण मिला वो गुरुग्राम से लौटा था।
नैनीताल जिले में भी युवती को कोरोना संक्रमण मिला। इसके बाद देहरादून में एक महिला संक्रमित मिली। इसके तुरंत बाद खबर आई कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक जमाती संक्रमित मिला है। ये तीनो पॉजिटिव केस एक ही दिन मिल गए।
प्रदेश में संक्रमण के मामले धीरे धीरे कम हो रहे थे लेकिन पिछले 3 दिन से मामले फिर बढ़ने लगे हैं। ऑरेंज जोन में आये देहरादून पर फिर रेड होने का संकट आ गया है।
2 स्पेशल ट्रेनों में प्रवासी अब तक यहां लौटे हैं। एक ट्रेन पहले काठगोदाम पहुंची और फिर एक हरिद्वार। गुरुवार को कर्नाटक से एक और ट्रेन में प्रवासी लौट रहे हैं। ये ट्रैन हरिद्वार पहुंचेगी। कुछ लोग अपनी गाड़ियों से भी लौट रहे हैं और कुछ पहले ही स्पेशल बसों से लौट चुके हैं।
प्रवासियों की प्रॉपर स्क्रीनिंग भले ही कि जा रही है और क्वारंटीन किये गए लोगों पर भी गहन नज़र रखी जा रही है, लेकिन जैसे ही कोई नया केस मिल रहा है प्रदेश के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच रही हैं।
अब तक प्रदेश में कुल 72 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जबकि अभी कुल एक्टिव केसेस की तादात 25 है।