मेरठ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मेरठ में गुरुवार को रहेगा कंप्लीट लॉक डाउन, गुरुवार को खुलेंगी केवल दवा और दूध की दुकानें, बाकी सब कुछ रहेगा बन्द।
मेरठ में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए ज़िला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है…जिसमे 14 मई यानी कि गुरुवार को पूरे जनपद में कम्प्लीट लॉक डाउन रहेगा, गुरुवार को केवल दूध की डेयरी और मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे, जबकि फल सब्जी और किराने की दुकान से लेकर दूसरे बाज़ारो में संचालित अन्य मंडिया पूरी तरह से बंद रहेगी।
यानी किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाज़त नही होगी, डीएम अनिल ढींगरा ने साफ कहा कि गुरुवार को पूरी तरह से लॉक डाउन रहेगा, अगर कोई भी घरों से बाहर निकला तो उसके खिलाफ शक्त कार्यवाही होगी।