जब सड़क पर आ धमका टस्कर, एक घंटे तक दोनों तरफ लगा रहा जाम

कोटद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। यों तो ऐसा कई बार होता है लेकिन इस बार जब जंगल से हाथी निकलकर सड़क पर आया तो लोगों की सांसें थम गईं। टस्कर हाथी सड़क पर करीब एक घंटे तक जमा रहा। इस बीच सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में सूचना पाकर वन विभाग का अमला पहुंचा और हाथी को जंगल में वापस खदेड़ दिया।

घटना नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग की है। रविवार को कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य गजराज की मौज-मस्ती ने करीब पौन घंटे तक जाम लगा दिया। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। दोपहर करीब दो बजे खोह नदी से पानी पीने के बाद एक टस्कर हाथी लालपुल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आया। हाथी के सड़क पर आने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ देर हाथी सड़क के मध्य में खड़ा रहा व सड़क पर ही चहलकदमी करने लगा। हाथी जैसे ही गाड़ियों की ओर बढ़ता, वाहन सवार व्यक्ति अपने वाहनों से उतर पीछे की ओर भागने लगते। करीब पौन घंटे तक यही खेल चलता रहा।

दोनों ओर वाहनों से घिरा हाथी एक मर्तबा इस कदर उग्र हो गया कि उसने एक कार के बोनट पर पैर रख दिया। सौभाग्य से कार में सवार व्यक्ति पहले ही कार छोड़ दूर खड़े थे। बाद में उक्त व्यक्ति वन विभाग की तिलवाढांग चेक पोस्ट पर पहुंचा व हुए नुकसान का मुआवजा मांगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *