देहरादून: शहर के किशनपुर चौक पर एक मार्बल, फर्नीचर व ग्रेनाइट के शो रूम में भायनक आग लगने की खबर है। आगशाम लगभग पांच बजे लगने की सूचना है। देखते ही देखते शो रूम से निकलने वाली लपटों ने पूरा शो रूम घेर लिया। इस से आसपास भगदड़ सी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए। काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों के बारे में भी अभी कुछ खुलकर नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल माना जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ।
