सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा, गृह मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस दौरान सीएम ने दिल्ली में पर्यावरण दिवस पर उत्तराखंड सदन में पौधारोपण किया। साथ ही पर्यावरणविद स्व0 सुंदरलाल बहुगुणा के वर्चुअल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत भी की।
इससे पहले शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। वह करीब एक घंटा शाह के आवास पर रहे। शाह के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोरोना की वजह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लगे झटके के बारे में भी जानकारी दी। चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो महीनों में ही राज्य को एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। पर्यटन क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने केंद्र से आर्थिक मदद और केंद्रपोषित योजनाओं के माध्यम से अधिक सहायता दिलाने की पैरवी की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। वह भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *