कोरोना से निजात के बाद बढ़ रहा गंजेपन का खतरा

देहरादून:अगर आप कोरोना को मात दे चुके हैं तो आपको कई सावधानियां तो बरतनी ही हैं, साथ ही खानपान का भी विशेष ध्यान रखना होगा। दरअसल त्वचारोग विशेषज्ञों का मानना है कि खानपान का ख्याल न रखने पर बालों के झड़ने के साथ ही खुजली की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। amarujala.com में दून अस्पताल की वरिष्ठ त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. भव्या संगल के के हवाले से बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के साथ ही टाइफाइड या किसी गंभीर वायरल बीमारी के होने पर शरीर में पेलोडिंन एसलिबिम की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसा होने से मरीज के शरीर से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।
यह समस्या ठीक होने के एक से दो माह बाद दिखाई दे रही है
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से ठीक हुए कई मरीजों में यह समस्या देखने को मिल रही है। लोगों में यह समस्या ठीक होने के एक से दो माह बाद दिखाई दे रही है। डॉ. भव्या संगल ने कहा कि पौष्टिक, विटामिन युक्त आहार लेकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। फिर भी समस्या हो तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से राय लेकर इलाज कराया जा सकता है।
शरीर पर लाल चकते और खुजली से भी जूझ रहे कई मरीज
कोरोना से ठीक हो चुके कई मरीज शरीर पर लाल चकते के साथ ही खुजली की समस्या से भी जूझ रहे हैं। कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल आर्य के मुताबिक उनके पास इलाज कराने कई ऐसे मरीज आ रहे हैं, जो शरीर पर लाल चकते के साथ ही खुजली से परेशान हैं। कहा कि त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाकर समस्याओं से निजात पाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *