देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। बॉलीवुड की अभिनेत्री और उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला भी कोरोना में मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने अपनी डांस क्लास से कमाए हुए पांच करोड़ रुपये कोरोना से मदद के लिए दान कर दिए। उर्वशी रौतेला ने यह धनराशि टिकटॉक में डांस की मास्टरक्लास से जुटाई थी। क्राय, यूनिसेफ और स्वदेशी फाउंडेशन के जरिए इस धनराशि को कोरोना वायरस से लड़ाई में खर्च किया जाएगा।
कोरना काल में सब अपने अपने तरीके से एक दूसरे की मदद में जुटे हैं और कोरोना को मात दे रहे हैं। कई लोगों ने इससे निपटने के िलए दान दिया है। इसमें उर्वशी रौतेला भी शामिल है। कोटद्वार निवासी बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी कोरोना वायरस से लड़ी जा रही इस जंग में मदद को आगे आई हैं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पांच करोड़ रुपये दान में दिए हैं। इस डोनेशन की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने टिकटॉक पर डांस मास्टर क्लास से लोगों को डांस सिखाकर यह रकम जुटाई है। यह मास्टर क्लास बिल्कुल फ्री थी।
उर्वशी ने अपनी क्लास में जुम्बा, टबाटा और लैटिन डांस सिखाया। इस क्लास में उर्वशी के साथ करीब 1.8 करोड़ लोग जुड़े थे, जिसके एवज में उन्हें करीब पांच करोड़ रुपये मिले हैं। दैनिक जागरण से खास बातचीत में उर्वशी ने बताया कि केवल अभिनेता, खिलाड़ी और नेता ही नहीं, बल्कि आम लोग भी जो मदद के लिए आगे आ रहे हैं, मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं।
उनका कहना है कि ऐसे वक्त में हम सभी को एक साथ खड़े होने की जरूरत है। हम सबको एक-दूसरे के सपोर्ट की आवश्यकता है। कोई भी डोनेशन छोटा या बड़ा नहीं है। एक साथ मिलकर हमें कोरोना को हराना ही होगा। उर्वशी ने कहा कि क्राय, यूनिसेफ और स्वदेशी फाउंडेशन इस धनराशि को कोरोना के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जाएगा। उनका कहना है कि वह भविष्य में भी इस तरह की मदद के लिए आगे आती रहेंगी।