राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत तीन माह इतना राशन देगी सरकार

देहरादून: मुख्यमंत्री ने राशन सस्ते गल्ले की दुकान के बंद रहने से गरीब परिवारों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य सचिव को सस्ते गल्ले की दुकानों के खुलने के दिन बढाने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मुख्य सचिव  ओमप्रकाश ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अनुसार अब कोविड कर्फ्यू दौरान राज्य की समस्त पीडीएस राशन  के सस्ते गल्ले की दुकानें दिनांक 14 मई से 18 मई 2021 तक प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं एक और आदेश के अनुसार कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत प्रचलित कार्ड धारकों को 3 माह (मई, जून और जुलाई) में 10 किलोग्राम गेहूं साढे आठ रु प्रति किलोग्राम की दर से तथा 10 किलोग्राम चावल 11 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्रति कार्ड हर माह उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *