देहरादून: दून कोविड अस्पताल से कोविड मरीज फरार, मचा हड़कंप
देहरादून: दून असप्ताल में उत वक्त हड़कंप मच गया जब एक कोरोना संक्रमित अस्पताल से भाग गया। जानकारी मिलते ही दून कोविड अस्पताल प्रबंधन में हड़कम्प मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना की गई। इस बीच अस्पताल की टीम ने ही उसे मोती बाजार से पकड़कर अस्पताल की इमरजेंसी में दाखिल करा दिया है। मरीज बंजारावाला का रहने वाला बताया जा रहा है। क्यों भागा इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
कर्फ्यू बेअसर सख्ती बढ़ाने की तैयारी में सरकार !
देहरादून। तमाम बंदिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण में कमी न होने से सरकार के माथे पर भी गहरे बल पड़े हैं। सरकार और नौकरशाही में एक बड़ा वर्ग पूर्ण लॉकडाउन की पैरवी कर रहा है, लेकिन निर्णय लेने में सरकार हिचक रही है। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर करफ्यू को कारगर मानते हुए सरकार ने 26 अप्रैल से करफ्यू की शुरूआत की थी। लेकिन करफ़यू का बड़ा असर नहीं दिखाई दिया। सड़क-बाजारों पर भीड़ अब भी अब दिखाई दे रही है। कोरोना चेन को तोड़ने के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्मेमाल के प्रति पूरी गंभीरता भी नहीं दीख रही है।