अस्पतालों में बेड हो या फिर टेस्टिंग, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने भी आम आदमी को हर सम्भव मदद देने का फैसला करते हुए अब घर बैठे अहम जानकारी जैसे जांच से लेकर दवा व बेड की उपलब्धता को लेकर पोर्टल चालू कर दिए हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत की पहल पर ये व्यवस्था तैयार हुई है।
ये हैं लिंक

आपके आसपास सैंपल संग्रह केंद्र की जानकारी के लिए:

https://covid19.uk.gov.in/map/sccLocation.aspx

ऑनलाइन टेस्ट रिजल्ट के लिए

https://covid19.uk.gov.in/

बेड की स्थिति ऑनलाइन (अस्पताल PRO के कॉन्टेक्ट विवरण के साथ)

https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx

मेडिकल सहायता और डॉक्टर का परामर्श प्राप्त करने के लिए:

http://www.esanjeevaniopd.in/Register

या इन नंबर्स पर कॉल करें 
9412080703, 9412080622, 9412080686
किसी अन्य सहायता के लिए डिस्ट्रिक कंट्रोल रुम
104 (24X7) / 0135-2609500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *