गढ़वाल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। मैदानों में बारिश हुई और उच्च हिमालयी क्षेत्र एक बार फिर बर्फ से ढक गए। चारों धामों में हिमपात होने से प्रदेश का तापमान गिरा है और लोगों को चढ़ती गर्मी से राहत मिली है।
शनिवार को उत्तरकाशी की गंगा घाटी के गोमुख, गंगोत्री व हर्षिल में शनिवार दोपहर बाद रूक-रूक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। जबकि नीचले इलाकों में दोपहर से ही बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई और ठंड महसूस होने लगी। उत्तरकाशी जिले के गोमुख एवं गंगोत्री, यमुनोत्री धाम समेत, हर्षिल सहित अन्य ऊचांई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई।
दूसरी तरफ अचानक बदले मौसम के चलते बदरीनाथ हेमकुंड, रुद्रनाथ समेत जिले की ऊंचाई वाले स्थानों पर शनिवार को जम कर हिमपात हुआ। जहां ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात लगातार शनिवार को लगातार जारी रहा। वहीं निचली घाटियों और जिले के अधिकांश इलाकों में अच्छी वर्षा होने से आग से धधकते जंगलों की आग बहुत हद तक बुझी है।