नई दिल्ली (नेटवर्क 10 ब्यूरो)। हरिद्वार महाकुंभ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि अब कुंभ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए। देश में बढ़ते कोरोना मामलों और हरिद्वार महाकुंभ में संतों के लगातार कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री ने संतों से ये अपील की है।
उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बातचीत की और सभी संतों का हाल जाना। साथ ही उन्होंने संतों से आग्रह किया कि अब कुंभ को कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए।
पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’