चोर के चक्कर में दो जज, सात वकीलों समेत 27 लोग हुए होम क्वारंटाइन

अमृतसर  (नेटवर्क 10 टीवी ) ट्रैक्टर चोरी के आरोप में पकड़ा गया एक आरोपित कोरोना पॉजिटिव निकला। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। जेल भेजने से पूर्व उसका कोविड—19 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया। टेस्ट रिपोर्ट आई, तो सबके पांवों तले जमीन खिसक गई। वह कोरोना पॉजिटिव था। इसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने आरोपित के संपर्क में आए दो जजों, वकीलों सहित 27 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है।

दरअसल, प्रताप सिंह नामक इस व्यक्ति को थाना चाटीविड पुलिस ने पांच मई को ट्रैक्टर चोरी के मामले में पकड़ा था। आरोपित को छह मई को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फ‌र्स्ट क्लास की अदालत में पेश किया गया। यहां दो दिन का रिमांड दिया गया। आठ मई को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फ‌र्स्ट क्लास की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान जेल भेजने से पहले आरोपित का कोविड-19 सैंपल लेकर टेस्ट के लिए अमृतसर मेडिकल कॉलेज स्थिति इंफ्लुएंजा लैब में भेजा गया। नौ मई की देर शाम आरोपित कोरोना पॉजिटिव पाया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जागरण ने डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह के संपर्क में आए चाटीविड पुलिस के छह पुलिस कर्मचारी, सात वकील, अदालत के 12 स्टाफ सदस्य सहित दो जजों के सैंपल लिए जाएं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब भेज दिए हैं। टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को आएगी। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्रताप सिंह को गुरुनानक देव अस्पताल स्थित आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *