ऋषिकेश (नेटवर्क 10 टीवी ) : पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत ने राज्य सरकार के शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं इस फैसले से कोरोना महामारी से चल रही जंग पर असर पड़ा है और प्रदेश में अशांति फैली है.प्रदेश में शराब की दुकान खोलने को लेकर पौड़ी सांसद ने सरकार से विचार करने के लिए कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि शराब की दुकानें खुलने के बाद राज्य में अशांति फैलती नजर आ रही है.
गौरतलब है कि शराब की दुकानों को खोलने के फैसले पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भी सवाल खड़े किए थे. अब ऐसे में सरकार विपक्षी दलों के साथ ही अपनों के सवालों में भी घिरती जा रही है. बता दें कि सांसद तीरथ सिंह रावत मुनि की रेती में नगरपालिका के कोरोना वॉरियर्स (सफाई कर्मियों) को सम्मानित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने निकाय के सभी सफाई कर्मियों का फूल मालाओं के साथ सम्मान किया. हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने सफाई कर्मियों कोरोना महामारी में असली योद्धा भी बताया.