देहरादून (नेटवर्क 10 ब्यूरोे)। उत्तराखंड में तीरथ के मंत्रियों के विभागों की सूची तैयार है और इसे आज जारी किया जा सकता है। शाम तक सभी को पता लग जाएगा कि किस मंत्री को कौन कौन से विभाग दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों के साथ मंत्रियों के विभागों के आवंटन को लेकर कसरत की। सूत्रों के मुताबिक, सूची तैयार हो गई है और रविवार को जारी हो सकती है। पीडब्ल्यूडी, आबकारी और वित्त विभाग को मुख्यमंत्री अपने पास रख सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक जो मंत्री त्रिवेंद्र कैबिनेट में शामिल थे उनके विभागों में फेरबदल की उम्मीद कम है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को सेफ हाउस में अपने सचिव अमित सिंह नेगी और शैलेश बगोली के साथ बैठकर मंत्रियों व राज्य मंत्रियों के विभागों के आवंटन पर मंथन किया। करीब ढाई घंटे की चर्चा के बाद सूची फाइनल की गई।