देहरादून: राजधानी देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में इस वक्त भाजपा कोर ग्रुप की बैठक चल रही है। बीच बजट सत्र के दौरान प्रदेश के सीएम, मंत्री गणों,सांसदों और प्रदेश के शीर्ष भाजपा नेताओं को दून बुलाकर पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार बैठक कर रहे हैं। इस बैठक से प्रदेश में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है वहीं विपक्षी कांग्रेस नेता भी इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस बारे में एक शोसल मीडिया पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है ” उत्तराखंड में फिर राजनैतिक अस्थिरता की चर्चाएं हैं, कुछ लोग दिल्ली में तो, कोई मुंबई में नाह-धोकर के तैयार और राज्य का अस्थिरता के आगोश में जाना, लगता है तयशुदा नियति बन चुकी है। भाजपा के पास अपनी अक्षमता का एक ही जवाब है चेहरा बदलना, धन्य है भाजपा। क्या फार्मूला निकाला जन कल्याण का? उत्तराखंड, राजनैतिक अस्थिरता के लिए भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा।”