गैरसैंण (नेटवर्क 10 संवाददाता)। गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान अच्छी व्यवस्थाओं के लिए विपक्ष ने सदन में जोरदार तालियां बजाईं। इसके साथ प्रश्नकाल प्रश्नकाल में सभी तारांकित प्रश्नों पर तय सीमा में जवाब आने पर भी पीठ की सराहना की गई। गुरुवार को सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने बजट सत्र के दौरान अच्छी व्यवस्था के लिए तालियां बजाई और विधानसभा अध्यक्ष को इसका श्रेय दिया।
गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की वर्षगांठ पर सभी सदस्यों को बधाई दी। वहीं, सत्र प्रारंभ होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक हास्टल पहुंचकर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी से भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने विस अध्यक्ष को दी बधाईमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट कर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बनाने की घोषणा को एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी।