नेटवर्क 10 टीवी: पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है, भारत भी इससे अछूता नहीं है, कोरोना संक्रमण से देश को बचाने के लिए भारत सरकार जहां हर संभव कदम उठा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पहले ही दिन से कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर जुटी है।
महामारी से जंग में दिन-रात एक कर देने वाले योगी की मेहनत रंग ला रही है। कोरोना के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में सबसे ज्यादा 54,000 बेड तैयार करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है। इतना ही नहीं यूपी देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां हर जिले में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है।
54,000 बेड तैयार करने वाला यूपी पहला राज्य
कोरोना के मामले जब भारत में आए तब सबसे ज्यादा बड़े राज्यों को लेकर चिंता जताई जा रही थी, जिनमे उत्तर प्रदेश में महामारी के प्रकोप की आशंका सबसे अधिक थी. यूपी में कोरोना का पहला मामला तीन मार्च को आया था, मामले की गंभीरता को समझते हुए सीएम योगी ने तुरंत मोर्चा संभाला। उस समय प्रदेश के 36 जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं थी।
योगी के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने की थी। योगी ने इसके लिए अपनी टीम-11 के साथ ताबड़तोड़ मीटिंग की, जिसका परिणाम हुआ कि महज दो महीने के भीतर प्रत्येक जिले में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करा दी। आज कोरोना के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में सबसे ज्यादा 54,000 बेड तैयार करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।
कोरोना को मात देने में यूपी सबसे आगे
स्वास्थ्य सेवाओं को कोरोना से जंग के लिए मजबूत बनाना इतना आसान नहीं था। इसके लिए सीएम योगी ने कई बड़े निर्णय लिए, जिनमें कोरोना वॉरियर्स पर हमले के लिए कड़े कानून बनाना, उन्हें मौके पर पीपीई किट जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराना है। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्यों को हर कोरोना मरीज की निगरानी खुद करने का निर्देश दिया।
डाॅक्टरों को साफ निर्देश था कि मरीजों की देखभाल पूरी संवेदनशीलता के साथ करें। सीएम योगी की इसी लगन का नतीजा है कोरोना के मामले में देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश की तमाम राज्यों से बेहतर है, इसके अलावा कोरोना को मात देने के मामले में भी यूपी आज सबसे आगे है।