हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं को संपत्ति में सह खातेदार होने के फैसले का दूसरे राज्य भी अनुसरण करेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये समाज में सबसे बड़ा सुधारवादी कदम है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार का ये फैसला एक नजीर बनेगा।
ये बातें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के संवाद के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों की ओर से मिले सुझावों का भी अध्ययन कर राज्य हित में रणनीति बनाई जाएगी। गुरुवार को वानिकी प्रशिक्षण केंद्र सभागार में ढाई घंटे चले कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि संवाद के बाद पत्रकारों से वार्ता में सीएम ने कहा कि राज्य के कोने-कोने के कार्यकर्ता भी भाजपा सरकार से खुश हैं। इससे साफ है कि आगामी चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन 2017 से बेहतर होगा।
जनप्रतिनिधियों से संवाद को लेकर सीएम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को सरकार की उपलब्धियां गिनानी हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने सरकार को तमाम सुझाव भी दिए हैं। इन सभी सुझावों का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद राज्य हित में उचित रणनीति बनाई जाएगी। चमोली के रैणी गांव में आई आपदा को लेकर सीएम ने कहा कि इस तरह की आपदाओं से अधिक लोगों को बचाया जा सके। इस पर काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यक्रम के बाद सीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के आवास पर जलपान किया। इस दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक नवीन दुम्का, संजीव आर्य आदि शामिल रहे।