देहरादून से गढ़वाल और कुमाऊं रूट की बसों का बढ़ेगा किराया, जानें वजह…

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। देहरादून से कुमाऊं और गढ़वाल के कई रूट्स पर चलने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ने जा रहा है। इसकी वजह है टोल प्लाजा।  देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद रोडवेज किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इस हिसाब से बसों में 14 रुपये प्रति सवारी तक किराया बढ़ सकता है। यात्री किराये में बढ़ोतरी एक-दो दिन में करने की तैयारी है। आपको बता दें कि ये तमाम वो रूट हैं जो लच्छीवाला टोल प्लाजा से होकर गुजरते हैं। रोडवेज की हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग हल्द्वानी, रामनगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टनकपुर और पिथौरागढ़ के साथ ही यूपी जाने वाली बसें लच्छीवाला से गुजरती हैं।

इस रूट से करीब रोजाना 300 बसें आती जाती हैं। यहां टोल वसूले जाने के बाद रोडवेज किराया बढ़ाने की तैयारी में है। रोडवेज के जीएम-तकनीकी मुकेश सिंह ने बताया कि जल्द टोल टैक्स के हिसाब से किराया तय कर मशीनों में फीड किया जाएगा। टोल टैक्स बीस रुपये लगता है तो एक रुपये प्रति सवारी किराया बढ़ता है। लेकिन, लच्छीवाला में रोडवेज बसों को 280 रुपये टैक्स देना पड़ रहा है। ऐसे में किराया 14 रुपये तक बढ़ सकता है।

उत्तराखंड रोडवेज के महाप्रबंधक दोीपक जैन का कहना है कि अभी रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। टोल टैक्स के हिसाब से एक-दो दिन में किराया बढ़ाएंगे। सभी रूटों का किराया ई-टिकट मशीनों में अपडेट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *