लोहाघाट : नशे की ओर बढ़ते पहाड़ के युवाओं में सैनिक देश सेवा का जज्बा पैदा करने व सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यास कराने के लिए युवा मयंक ओली की मुहिम रंग ला रही है। वह छमनियां चौड़ स्टेडियम में लगभग दो साल से सुबह शाम 250 युवाओं को निश्शुल्क भर्ती प्रशिक्षण दे रहे है। सप्ताह में एक दिन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 1600 मीटर की दौड़ का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। ग्राम सभा सुई पऊ निवासी मयंक ओली ने बताया कि नशे की ओर बढ़ी युवा पीढ़ी को देखकर उन्होंने युवाओं को जागरूक करने का निश्चय किया।
मयंक ने पहले गाव में युवाओं को खेल और सास्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया। युवाओं को जब बेरोजगारी की हालत में देखा तो उन्होंने युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित किया। युवाओं का हौसला और बढ़ाने के लिए छमनियां चौड़ में एक निश्शुल्क प्रशिक्षण कैंप खोला। सुबह से लेकर शाम तक शारीरिक प्रशिक्षण के साथ लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। 15 फरवरी से रानीखेत में आयोजित होने वाली सेना भर्ती के लिए लगभग 250 युवा भविष्य की नींव तराशने में जुटे हुए है।
रैली के माध्यम से कर रहे जागरूक नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में किसान संगठन व युवाओं के साथ मयंक नशे के खिलाफ रैली निकाल कर जागरूक कर रहे है। मयंक का कहना है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ जंग शुरू हुई है। जिससे स्वास्थ्य, सुरक्षित व सुशिक्षित समाज की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में प्रतिभा तो है, लेकिन कुछ कमियों के कारण बेरोजगार हैं। ऐसे युवाओं को रास्ता दिखाने की जरूरत है।