नैनीताल: नवनियुक्त डीएम धीराज गर्ब्याल जिले में नए पर्यटक केंद्रों को विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में काम करेंगे। साथ ही पहाड़ी मसालों, हार्टीकल्चर एवं फ्लोरीकल्चर को बढ़ाने के साथ ही बाजार और उद्योग के रूप में विकसित किया जाएगा।
नए डीएम ने दूरभाष पर बातचीत के दौरान कहा कि पर्यटन की दृष्टि से सातताल, नौकुचियाताल और नैनीताल की जगह कुछ ऐसे नए पर्यटन क्षेत्र विकसित करने पड़ेंगे जिससे इन क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार काम किया जाएगा। बेतालघाट में मसालों के क्षेत्रों में बेहतर काम करने की संभावना है। साथ ही भाबर के क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में भी बेहतर काम किया जा सकता है।
हल्द्वानी को जाम से निजात दिलाने के लिए बनेगा एक्शन प्लान
हल्द्वानी। डीएम धीराज गर्ब्याल की प्राथमिकता में हल्द्वानी को जाम के झाम से मुक्त कराना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अतिक्रमण हटवाकर सड़कों को खाली कराया जाएगा। साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठकर जाम से निजात के लिए प्लान तैयार किया जाएगा और उसको अमली जामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी प्रयास होगा कि अधिक से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स टीकाकरण कराएं जिससे तीसरे चरण का टीकाकरण भी वृहद रूप से शुरू किया जा सके।