बागेश्वर : कपकोट ब्लाक में सरयू नदी पर छह जगहों में रिवर ट्रेनिग के कार्य के लिए करीब ढाई करोड़ की उच्च बोली लगाई गई। सरकार को इससे करोड़ों का राजस्व प्राप्त होगा। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। उपजिलाधिकारी कपकोट की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से सरयू नदी में बड़ेत, गैनाड़, चीराबगड़, गमसेरा, बमसेरा कनयूटी, जनकुड़ी, खटगेडा, असों, पनोरागूंठ प्रथम, असों व पनोरागूंठ द्वितीय के लिए खुली नीलामी हुई। गैनाड़ में एक आवेदन आने के कारण यहां नीलामी नहीं हो पाई है। बड़ेत में 10 लाख, चीराबगड व बमसेरा छह लाख 51 हजार, बमसेरा कनयूटी में चार लाख 56 हजार, जनकुड़ी एवं खटगेडा में एक करोड़, 59 लाख 88 हजार, असों व पनोरागूंठ प्रथम, 45 लाख, असों व पनोरागूंठ द्वितीय 39 लाख 15 हजार की उच्च बोली लगी थी।
छह जगहों पर 79 हजार 450 घनमीटर में कुल एक लाख 58 हजार 290 टन आरबीएम, सिल्ट निकाली जाएगी। उच्च बोली गई रॉयल्टी के साथ, क्षतिपूíत शुल्क 15 प्रतिशत, दो प्रतिशत स्टाप शुल्क और 25 प्रतिशत जिला खनिज फाउंडेशन न्यास में भी जमा किया जाएगा। रिवर ट्रेनिग को लेकर क्षेत्रवासियों का अक्सर विरोध रहता है। नियमों को धता बताते हुए यहां अवैध तरीके से भी कार्य किया जाता है। इस कारण लोग रिवर ट्रेनिग का विरोध भी करते रहते हैं।
छह जगहों में निलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गैनाड़ में एक आवेदन आने के कारण निलामी नहीं हो पाई। जल्द ही वहां भी नीलामी करा ली जाएगी। बरसात से पहले चैनलाइजेशन का कार्य किया जाता है।