दिल्ली में लाला किला-ITO समेत 8 मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली: सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली मेट्रो ने मंडी हाउस, आटीओ, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं. शुक्रवार को नई दिल्ली डीसीपी ने DMRC को पत्र लिख शॉर्ट नोटिस पर तैयार रहने के लिए कहा था. पत्र में कहा गया था कि लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) की परिस्थितियों को देखते हुए और क्राउड कंट्रोल करने के लिए किसी भी वक्त 12 मेट्रो स्टेशन को शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए कहा जा सकता है.

दिल्ली पुलिस ने राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उधोग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, आरके आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्किट और शिवाजी स्टेडियम (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) के संबंध में ये लेटर जारी किया था. मालूम हो कि ये सभी मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली इलाके में आते हैं. चक्का जाम के दौरान हिंसा भड़कने की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस डीसीपी ने ये फैसला किया था.

दिल्ली की सीमा के अंदर कोई चक्का जाम नहीं

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज चक्का जाम का आह्वान किया है, हालांकि चक्का जाम को लेकर मोर्चा की तरफ से कुछ बातें साफ की गई हैं. “जिसमें पहला की दिल्ली की सीमा के अंदर कोई चक्का जाम प्रोग्राम नहीं होगा.” दरअसल, मोर्चा के अनुसार दिल्ली एनसीआर में हो रहे विरोध स्थल पहले से ही चक्का जाम मोड में हैं. दिल्ली में प्रवेश करने के लिए सभी सड़कें खुली रहेंगी, सिवाय उनके, जहां पहले से ही किसानों के ठिकाने हैं.

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में भी नहीं होगा चक्का जाम’

वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राकेश टिकैत चक्का जाम पर कहा था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में कृषि कार्य व परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर चक्का जाम का फैसला वापस लिया गया, किसान जिलाधिकारी या उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *