टनकपुर : अगर आपको मा पूर्णागिरि तहसील का कोई कर्मचारी बेवजह परेशान कर रहा हो या किसी कार्य के बदले आपसे रिश्वत मागी जा रही है तो आप उसकी शिकायत इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी कर सकते हैं। आपकी शिकायत को टनकपुर प्रशासन गंभीरता से लेगा। तहसील टनकपुर के दो राजस्व उपनिरीक्षकों के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की शिकायत के बाद एसडीएम ने अनूठी पहल की है।
पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम हिमाशु कफल्टिया ने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने एसडीएम कार्यालय टनकपुर के आफीशियल फेसबुक पेज के जरिये कहा है कि तहसील प्रशासन भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। जनता से अपील की है कि अगर कोई कर्मचारी रिश्वत मागता है या फिर किसी कार्य को बेवजह रोका जाता है तो उसकी शिकायत वाट्सएप नंबर या फिर फेसबुक के माध्यम से भी की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए वाट्सएप नंबर-7455929785 भी जारी किया है। इसी नंबर पर सीधे एसडीएम को फोन भी किया जा सकता है। एसडीएम की इस पहल ही हर कोई प्रशसा कर रहा है। उनके फेसबुक पेज पर लगातार कमेंट आ रहे हैं और लोगों उनके इस फैसले की सराहना कर रहे हैं। जिलाधिकारी एसएन पांडेय ने भी एसडीएम के इस प्रयास की तारीफ की है। उनका कहना है कि सभी प्रशासनिक अधिकारी अपनी ओर से इस तरह का कदम उठाएं तो विकास कार्यो में पारदर्शिता बनी रहेगी और राज्य सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त राज्य की परिकल्पना साकार होगी। एसडीएम के इस कदम से प्रशासन पर जनता का विश्वास और मजबूत होगा।