हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी ने एक और उपलब्धि हासिल की है. अब उत्तराखंड के मीजल्स, रूबेला बीमारी की निगरानी के लिए जांच के सैंपल राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की बायोलॉजी लैब में आएंगे. मेडिकल कॉलेज के वायरोलाॅजी लैब प्रभारी डाॅ. विनीता रावत ने बताया कि राजकीय मेडिकल काॅलेज में स्थापित वायरोलाॅजी लैब में संक्रमित रोगों की त्वरित जाॅच की जाती है
मेडिकल कॉलेज के बायोलॉजी लैब प्रभारी डॉ. विनिता रावत ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित बायोलॉजी लैब में संक्रमित रोगों की तुरंत जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि अब उत्तराखंड में रूबेला व मीजल्स रोग के सैंपलों को निगरानी के लिए बायोलॉजी लैब हल्द्वानी लाया जाएगा.
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि इससे पहले आईसीएमआर बायोलॉजी लैब को राज्य में सबसे पहले कोविड की जांच करने की अनुमति मिली थी. ऐसे में अब मीजल्स, रूबेला के जांच की अनुमति मिलना मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है.