गरुड़ में जैविक उत्पादों के प्रसंस्करण एवं विपणन केंद्र का हुआ शुभारंभ

गरुड़: तहसील के चौरसों गांव में युवा उद्यमी चंद्रशेखर पांडे द्वारा स्थापित जैविक उत्पादों के प्रसंस्करण एवं विपणन केंद्र का गुरुवार को ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने शुभारंभ किया। कहा कि पहाड़ की आíथकी बढ़ाने में जैविक उत्पाद मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने की कवायद की जाए तो निश्चित ही लाभकारी परिणाम सामने आएंगे। लोगेा को स्वरोजगार की तरफ ध्यान देना होगा।

विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता डीके जोशी ने कहा कि चंद्रशेखर ने पहाड़ के उत्पाद तुलसी चाय, मडुवा, भंगीरा, हल्दी आदि को बढ़ावा देकर एक मिसाल कायम की है। इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट व इंद्र सिंह फस्र्वाण, अध्यक्षता कर रहे जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल, बीसूका उपाध्यक्ष देवकीनंदन जोशी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, जिलाध्यक्ष मनोज ओली, डा. किशन राणा, दयाकृष्ण जोशी, रतन रामनानी, थ्रीस कपूर, दिनेश परिहार,बचीराम पांडे, खीमानन्द पांडे, एडवोकेट जेसी आर्या, त्रिलोक बुटोला, सुनील दोसाद, महेश बिष्ट,मोहन कांडपाल, भुवन कैड़ा, तिलसारी के ग्राम प्रधान मनोज भट्ट, गिरीश पांडे, जीवंती पांडे, गीता पांडे, जिया पांडे मौजूद थे। लोकगायिका कमला देवी ने लोकगीत गाकर वाहवाही लूटी। संचालन सीएस बड़सीला ने किया। चंद्रशेखर बने उद्योग विभाग के एम्बेसडर

गरुड़ क्षेत्र में उद्योग विभाग की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने युवा उद्यमी चंद्रशेखर पांडे को एम्बेसडर नियुक्त किया है। कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल ने मंच से इसकी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *