हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद समेत 9 लोग फरार चल रहे हैं। अब्दुल मलिक और बेटे मोईद मालिक समेत 9 लोगों की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश कोर्ट से मिल चुके हैं। नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसक घटना में शामिल 9 वांछित उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। सभी वांछित उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह-जगह चस्पा किए हैं।
अभी तक नैनीताल पुलिस 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई अब दंगाईयों से की जाएगी। नगर आयुक्त ने हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को वसूली नोटिस जारी किया है। मलिक से हिंसा में हुए कुल नुकसान 2 करोड़ 44 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस ने मलिक की संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी कर ली है।
वहीं अब नैनीताल पुलिस ने शुक्रवार को बनभूलपुरा दंगे के फरार नौ उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं इसमें हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईन भी शामिल है। नैनीताल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर दंगे में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित किया है। इन फरार दंगाइयों के पोस्टर जारी।
- अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक
- अब्दुल मोईद पुत्र अब्दुल मलिक
- सलीम पुत्र साबिर कुरैशी
- मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी
- जिया उल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन
- शकील अंसारी पुत्र जमील अहमद
- रईस उर्फ दत्तू रफीक अहमद
- वसीम उर्फ हप्पा पुत्र अनीस
- अयाज अहमद पुत्र शकील अहमद