मेरठ (नेटवर्क 10 संवाददाता) शनिवार देर रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए एक अधेड़ की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। जिले में कोरोना से हुई सातवीं मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है। बताया जाता है अधेड़ को सांस की बीमारी के चलते शनिवार की शाम ही मेडिकल में भर्ती कराया गया था। मृतक में कोरोना की पुष्टि के बाद उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया कि शनिवार की रात लिसाड़ी गेट के किदवई नगर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ के चलते परिजनों द्वारा मेडिकल में भर्ती कराया गया था। देर रात हालत बिगड़ने पर अधेड़ को वेंटिलेटर पर लिया गया था। इसी के साथ उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। देर रात करीब एक बजे अधेड़ की मौत हो गई।
उधर, आज आई रिपोर्ट में मृतक में कोरोना की पुष्टि हुई है। मृतक के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसी के साथ जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 117 और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा सात पर पहुंच गया है।