चमोली में भूस्खलन की चपेट में 66 केवी विद्युत टावर, अंधेरे में डूब सकते हैं कई गांव

चमोली: नंदप्रयाग में चार धाम सड़क योजना के तहत हिल कटिंग के चलते कई ब्लॉकों के लिए सप्लाई होने वाली मुख्य 66 केवी विद्युत लाइन का एक टावर खतरे की जद में आ गया है, जिसके गिरते ही तीन विकासखंडों सहित ज़िला मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप होने की संभावना बनी हुई है. जिलाधिकारी चमोली का कहना है कि इसकी रोकथाम के लिए एनएच और विद्युत विभाग के विभागीय कर्मचारियों की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों एनएचआईडीसीएल की ओर से नंदप्रयाग के समीप हिल कटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते हिल कटिंग से खुर्द बुर्द पहाड़ियां अब हल्की बारिश में भी दरकने लगी हैं. वहीं, पिछले दिनों भी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने से 27 घंटे तक हाईवे बाधित रहा है, ऐसे में पहाड़ी टूटने से ऊपरी हिस्से में विद्युत सप्लाई के लिए ऊर्जा निगम की ओर से लगाया गया 66 केवी की लाइन का टावर खतरे की जद में आ गया है.

दरअसल, टावर के क्षतिग्रस्त होने पर जिले के जोशीमठ, दशोली और घाट ब्लॉक में करीब 10 से 15 दिनों के लिए विद्युत आपूर्ति ठप होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, विद्युत विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर 800 मीटर की नई विद्युत लाइन बिछाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है. अगर बारिश नहीं रही तो जल्द ही नई विद्युत लाइन से आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *