महाराष्ट्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर साझा करने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 62 वर्षीय नौसेना के पूर्व एक अफसर के साथ बेरहमी से मारपीट की। मामले के तूल पकड़ने और बीजेपी के तीखे विरोध के बाद पुलिस ने करीब 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम कमलेश चंद्रकांत कदम, संजय शांताराम मांजरे, राकेश राजाराम बेळणेकर, प्रताप मोतीरामजी सुंद, सुनिल विष्णू देसाई और राकेश कृष्णा मुळीक बताए जा रहे हैं।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ठाकरे पर एक कार्टून भेजा था। कुछ शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर गए और उनके साथ मारपीट की। शर्मा की आंख में चोट लग गई और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।’’
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और दंगे से संबंधित प्रावधानों के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बीजेपी हुई हमलावर
नेवी के पूर्व अफसर से साथ शिव सैनिकों की गुंडागर्दी के बाद सियासत गरमा गई है बीजेपी ने शिवसेना पर हमला बोला है और घटना को शर्मनाक बताते हुए हमले की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने कहा है कि महाराष्ट्र में गुंडाराज चरम पर है ।
विवाद में कंगना भी कूदी!
फिल्म अभिनेत्री कंगना ने भी नौसेना के पूर्व अफसर के साथ मारपीट पर ट्वीट किया है और घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र में सरकार का आतंक और अत्याचार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. आज सरकार के लोगों ने दिनदहाड़े एक नौसेना के पूर्व अधिकारी को पीटा. उनकी सिर्फ यह गलती थी कि उन्होंने सरकार की आलोचना और निंदा की थी