कलियासौड़ से श्रीनगर आ रही होण्डा सिटी कार से पकड़ी गई 6 पेटी अवैध शराब

श्रीनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के आदेश पर जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शनिवार को एक कार जिसका नंबर UA 07N 8088 हैं और कलियासौड़ से श्रीनगर की तरफ आ रही थ। कार को संदिग्ध होने पर पुलिस कर्मियो ने उसे रूकने का इशारा किया जो नही रूकी। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा मोटर साईकिल से उक्त वाहन का पीछा किया तो भगवती मैमोरियल स्कूल श्रीकोट के पास जाम हाने के कारण उक्त वाहन का चालक वाहन को रोड़ के किनारे खडा कर फरार हो गया।

पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालक की पहचान योगेन्द्र रावत उर्फ योगी निवासी श्रीकोट श्रीनगर के रूप में की गई । पुलिस टीम द्वारा उक्त कार की तलाशी ली गयी तो कार में 06 पेटी (72 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। जनपद पुलिस द्वारा माह सितम्बर से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 28 व्यक्तियों के विरूद्ध 28 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। बताया गया है कि फरार योगेन्द्र रावत उर्फ योगी निवासी श्रीकोट, श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज रावत के अलावा आरक्षी अनुयाग तोमर व आरक्षी मुकेश आर्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *