कोटद्वार: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के लिए साक्षात्कार में 51 प्रोजेक्ट चयनित किए गए, जिसमें 3.03 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित किया गया है। योजना के तहत 139 लोगों को स्वरोजगार मिलेगा। योजना के तहत सेवा क्षेत्र, व्यवसाय क्षेत्र व विनिर्माण क्षेत्र में उद्यमों के लिए 10 से 25 लाख रुपये का ऋण बैंक से मिलेगा, जिसमें प्रोजेक्ट मूल्य का 20 फीसदी अनुदान प्रदान किया जाएगा।
तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने लाभार्थियों के साक्षात्कार लिए। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि चयनित प्रोजेक्ट में जनरल स्टोर, मुर्गी पालन, बकरी पालन, रेडीमेट गारमेंट स्टोर, रेस्टोरेंट, मशरूम उत्पादन, गाय पालन शामिल हैं। जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक हरीश कंडारी, पंजाब नेशनल बैंक के डीसीओ कुणाल संजय मेहता, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सुशांत गोयल, पशु चिकित्साधिकारी डा. बीएस गुप्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज हल्दूखात के प्रवक्ता आशीष गुसाईं, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सहायक विकास अधिकारी राजभारती कृषाली शामिल रहे।